दो बार युवती का रिश्ता तुड़वाने वाले युवक पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एक युवती का रिश्ता तुड़वाने के मामले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि युवक, युवती के फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए अपने साथ रहने का दबाव भी बना रहा है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एक गांव की रहने वाली युवती ने हापुड़ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह स्नातक कर चुकी है। जिला मेरठ के परतापुर टोल प्लाजा पर नौकरी करती थी। नौकरी के दौरान उसकी मुलाकात मेरठ के रहने वाले सागर से हुई थी। वह भी वहां नौकरी करता था। सागर ने उसे अच्छा मित्र बताते हुए एक दो पार्टी में उसके साथ फोटो खींच लिए। सागर ने नौकरी टोल से छोड़ दी। पीड़िता का करीब एक वर्ष पूर्व रिश्ता हुआ था जिसमें सागर ने व्यवधान डालते हुए उसे तुड़वा दिया। पीड़िता ने भी टोल से नौकरी छोड़ दी। वृद्धा ने बताया कि उसका अब दूसरे स्थान पर रिश्ता हुआ था और 18 फरवरी को शादी होने वाली थी लेकिन सागर ने यहां भी रिश्ता तोड़ दिया है। इसके बाद पीड़िता के फोटो वायरल करने की आरोपी धमकी दे रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सर्दी से बचने के लिए मात्र 599/- में जैकेट: 8191820867
