युवतियों पर फब्तियां कसने वाले स्टंटबाज कार सवारों पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात पुलिस ने कार सवारों द्वारा की गई स्टंटबाजी व युवतियों पर अश्लील फब्तियाँ कसने के मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गाड़ी को बुलंदशहर के मालागढ़ का रहने वाला इमरान चला रहा था। पुलिस ने इमरान व उसके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल मामला 22 दिसंबर का है जब हापुड़ देहात क्षेत्र के अयोध्यापुरी चौकी इलाके में कार सवारों ने जमकर हुड़दंग काटा। गाड़ी की खिड़की पर बैठकर नियम विरुद्ध स्टंट करते हुए दिखाई दिए। इतना ही नहीं आती जाती युवतियों पर कार सवारों ने अश्लील फब्तियां भी कसी। मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी जिसके बाद चौकी प्रभारी अजीत सिंह मौके पर पहुंची और जांच शुरू की तो पता चला कि मोहल्ला इंद्रगढ़ी स्थित एक मैरिज होम में कोटला सादात के रहने वाले एक व्यक्ति की बेटी का निकाह है जहां स्टंटबाज युवक बुलंदशहर से शामिल होने के लिए आए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो इमरान की पहचान हो गई। पुलिस ने इमरान और उसके तीन अज्ञात साथियों पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
AMERICAN EDU GLOBAL SCHOOL || ADMISSION OPEN 2025-2026 || 8282827731