विवाहिता को जहर देने के आरोप में छह पर मुकदमा दर्ज

0
214






विवाहिता को जहर देने के आरोप में छह पर मुकदमा दर्ज

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात पुलिस ने गांव काठीखेड़ा निवासी विवाहिता को जहर देने के आरोप में ससुराल पक्ष के छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। विवाहिता के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति समेत छह पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

गांव निवासी राम आसरे महावीर ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी प्रियंका की शादी अमित निवासी गांव शकलपुर जिला गाजियाबाद के साथ की थी। शादी में उन्होंने गाड़ी, दो लाख 51 हजार रुपए नकद, एक लाख के गहने और अन्य घरेलू सामान दिया था लेकिन दान दहेज से ससुराल पक्ष के लोग नाखुश थे और लगातार वह विवाहिता पर अतिरिक्त दहेज की मांग करते। अतिरिक्त दहेज में लग्जरी गाड़ी और 21 लाख रुपए की मांग की। मांग पूरे ना होने पर उन्होंने उसकी बेटी का उत्पीड़न किया और धीमा ज़हर देकर उसकी बेटी को मारने का प्रयास भी किया।

विवाहिता के हाथों में गलन की स्थिति पैदा हो गई। चार दिसंबर को वह अपनी पुत्री को लेने दिल्ली भोपुरा गए थे। जहां आरोपियों ने एक व्यक्ति रणबीर को बुलाया था। आरोपियों ने उनकी पुत्री की जमकर पिटाई की थी और वह अपनी पुत्री को लेकर घर लौट आए। दो फरवरी की रात लगभग आठ बजे पांच लोग कार में सवार होकर आए। इस दौरान देवर अंकित व रणवीर ने गाली गलौज कर पिटाई की। सीओ ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति अमित, देवर अंकित समेत छह पर मुकदमा दर्ज किया है।

एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here