ओलवृष्टि से फसलों को भारी नुकसान
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड में गुरुवार की रात को हुई ओलावृष्टि से रबी की फसल को नुकसान पहुंचने की खबरें है।जनपद को प्रगतिशील किसान ज्ञानेन्द्र त्यागी ने बताया कि रात ओलवृष्टि से सरसों,आलू,मटर,व गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है।सरसों की फसल इस समय पक कर तैयार है ओलवृष्टि से सरसों की फलियों से सारा दाना झड गया है, यही हाल मटर का है गेहूं की फसल में पानी भरने व तेज हवाओं के कारण लेट गयी हैं गेहूं की बालियां भी टूट गई हैं, खेतों में पानी भर जाने के कारण आलू भी मिट्टी में गल जायेगा और पानी के कारण खेतों से गन्ने की ढुलाई में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।उन्होने किसानो को आर्थिक मदद की मांग की है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069

