रिश्वत के आरोप में प्राइवेट कर्मी के खिलाफ मुकदमा, लेखपाल हो चुका है सस्पेंड
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिलाधिकारी अभिषेक पांडे ने तीन जून को धौलाना तहसील क्षेत्र के गांव डहाना में जन चौपाल का आयोजन किया था। उस दौरान कुछ ग्रामीणों ने तहसील में हिस्सा प्रमाण पत्र के दौरान प्राइवेट कर्मी के माध्यम से अवैध उगाही करने का आरोप लगाया था जिसके चलते लेखपाल सुभाष मीणा को 6 जून को निलंबित करने का आदेश दिया था। शनिवार को प्रकरण में प्राइवेट कमी मिंटू उर्फ पिंटू के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है और लेखपाल को निलंबित करने की कार्यवाही की गई है।
कपूरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए डहाना के भूपेंद्र ने बताया कि 3 जून को वह हिस्सा प्रमाण पत्र लेने के लिए तहसील गया था। वहां पर लेखपाल सुभाष मीणा के पास जब पहुंचा तो उसे इधर-उधर बहुत चक्कर कटवाए गए। सुभाष मीणा के कार्यालय में बैठे व्यक्ति मिंटू उर्फ पिंटू ने हिस्सा प्रमाण पत्र देने के लिए 500 रुपए की मांग की। भूपेंद्र ने आरोप लगाया कि रुपए देने के बाद भी हिस्सा प्रमाण पत्र नहीं दिया गया जिसकी शिकायत जिलाधिकारी से जन चौपाल के दौरान की गई तो जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए लेखपाल सुभाष मीणा को सस्पेंड कर दिया और मिंटू उर्फ पिंटू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात प्राइवेट कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पूर्व में भी तत्कालीन जिलाधिकारी अनुज सिंह ने इसी प्राइवेट कर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। ग्रामीणों का कहना कि प्राइवेट कर्मी के माध्यम से रिश्वत ली जाती है।
दीमक, कॉकरोच, मच्छर, खटमल, चींटी से पाएं छुटकारा: 9457980680, 8077979922
