बछिया पर हमला करने वाले पिटबुल के मालिक पर मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के देहात क्षेत्र की दुर्गा कॉलोनी में बछिया पर हमला करने वाले पिटबुल मालिक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है।
ज्ञात हो कि 18 जनवरी को हापुड़ की स्वर्ग आश्रम रोड के दुर्गा कॉलोनी निवासी विजेंद्र सैनी ने अपनी बछिया को प्लॉट में बांध रखा था। तभी एक खतरनाक नस्ल के पिटबुल कुत्ते ने उसपर हमला कर दिया था। यह पिटबुल कुत्ता मनोज शर्मा का है जिसने अपने कुत्ते को खुले में घूमने के लिए छोड़ दिया था। पिटबुल ने बछिया का मुंह बीछकर उसकी जीभ को चबा डाला था। उस दौरान कड़ी मशक्कत के बाद पिटबुल कुत्ते ने बछिया को छोड़ा। शिकायत करने पर पिटबुल मालिक ने पीड़ित पक्ष के साथ अभद्रता की व गाली-गलौज किया जिसके बाद उन्होंने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने अब जाकर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दमदार ई-रिक्शा के साथ पाएं उचित दामों पर सभी एसेसरीज मुफ्त व लोन फीस फ्री: 7906867483
