हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर नाबालिक से छेड़छाड़ करने और उसके भाई की हत्या का प्रयास करने के आरोप में पांच नामजद व चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि देहात क्षेत्र के एक मोहल्ले के रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में पढ़ती है। कॉलेज से जब छात्रा वापस लौटती है तो कवि नगर का नितिन और मोहल्ला दरोगा वाली गली का मोनू उर्फ मोना छात्रा के साथ छेड़छाड़ करते हैं जिसका विरोध करने पर अश्लील टिप्पणी भी की। मामले की शिकायत जब की गई तो आरोपियों ने पीड़िता के भाई की हत्या का प्रयास किया जिसे उन्होंने बेरहमी से पीटा और गला भी दबाया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने नौ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457