हुमा की मौत के मामले में ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पीरबाउद्दीन में एक महिला की लाश फंदे से लटकी मिली। मामले में पुलिस ने विवाहिता के मायके पक्ष के लोगों की तहरीर के आधार पर पति समेत चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मायके पक्ष के लोगों ने दहेज के लिए विवाहिता की हत्या का आरोप लगाया है।
आपको बता दें कि दिल्ली के राजीव नगर मुस्तफाबाद निवासी छोटन ने बताया कि उसने अपनी बेटी हुमा का निकाह 8 नवंबर 2019 को मोहल्ला पीरबाउद्दीन निवासी शोएब से किया था। शादी में उसने पांच लाख रुपए का दान दहेज दिया था लेकिन दहेज से ससुराल पक्ष के लोग नाखुश थे। आरोपियों ने अतिरिक्त दहेज में दो लाख रुपए और बाइक की मांग की। मांग पूरी न होने पर विवाहिता का उत्पीड़न करते। शनिवार की तड़के परिजनों को सूचना मिली कि विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है जिसकी गर्दन और शरीर पर चोट के निशान थे। ससुरालिए फरार हैं जिसके बाद मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और तहरीर के आधार पर पति शोएब, ससुर रफीक, देवर समीर और चचिया ससुर सलीम के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586