पुलिस पर हमला करने के मामले में दो महिलाओं समेत पांच पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव करीमपुर में शिकायत पत्र की जांच करने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था। इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी हमले में घायल हुआ था। दरोगा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल बहादुरगढ़ पुलिस एक शिकायती पत्र की जांच के लिए गांव करीमपुर पहुंची थी जहां पर महिलाओं समेत ग्रामीणों की पुलिस से कहासुनी हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया था। पुलिस कर्मियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। हमले में एक पुलिसकर्मी घायल भी हुआ। पुलिस दरोगा की तहरीर के आधार पर दो महिलाओं समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851
