हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़ गंगा मेले से 15 नवंबर को लौट रही महिला के साथ जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र में छेड़छाड़ व मारपीट के मामले में पुलिस ने 20 दिन बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अब जाकर मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जनपद बुलंदशहर के थाना बीवी नगर के गांव के व्यक्ति ने बताया कि 15 नवंबर को वह परिजनों के साथ गांव लौट रहा था। सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव भरना के नजदीक दो बाईकों पर पांच युवक थे जिनमें से एक ने हाथ में तमंचा और दूसरे ने सरिया ले रखा था। बाइक सवार ने उसकी पत्नी पर कमेंट करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर युवकों ने व्यक्ति, उसकी पत्नी व मां के साथ मार पिटाई भी की। पांचो में से दो लोगों की पहचान हुई जिनका नाम बुलंदशहर के थाना अगौता के गांव किसौली के गब्बर उर्फ धर्मेंद्र व पोपन उर्फ अमित के रूप में हुई जबकि तीन की पहचान नहीं हो सकी। पीड़ित पक्ष में थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने अब जाकर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264