सड़क हादसे के दौरान गाड़ी पलटी, तीन घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के पलवाड़ा मार्ग पर गाड़ी में सवार होकर वलीमा में जा रहा एक परिवार हादसे का शिकार हो गया। गाड़ी इस दौरान अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें तीन लोग घायल हो गाए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी।
मामला गुरुवार का है जब गाजियाबाद निवासी नाजिम, अदनान, समवर्ती खातून बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव पलवाड़ा में अपने रिश्तेदारी में आयोजित वलीमा में शामिल होने के लिए आए थे। जैसे ही वह गांव के पास पहुंचे तो अचानक गाड़ी से चालक ने नियंत्रण खो दिया। गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से गाड़ी को बाहर निकाला। साथ ही घायल तीन लोगों को अस्पताल पहुंचाया।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर

