पेड़ से टकराई कार, दो की मौत व चार घायल

0
209
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़-बहादुरगढ़ बॉर्डर पर स्थित बागड़पुर में बुधवार की दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जबकि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों की शिनाख्त कार सवार अरजान तथा शादाब के रूप में हुई है। इस दौरान फरमान, सलीम, कासिम व अजान गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार कार सवार अमरोहा में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी बीच गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क हादसे के दौरान हाइवे पर चीख-पुकार मच गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

किफायती दामों पर खरीदें टाइल्स: 9837824010

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here