अमरीन की आत्म शांति हेतु कैंडल मार्च
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): धन के अभाव में इलाज न मिलने पर दम तोड़ने वाली अबोध बालिका की आत्म शांति व न्याय दिलाने के लिए शोषित क्रांतिदल ने हापुड में रविवार की शाम कैंडल मार्च निकाला और चेतावनी दी कि यदि बालिका को चिकित्सा उपलब्ध न कराने वाले अस्पताल के विरुद्ध कार्रवाई नही की गई तो बहुजन समाज आंदोलन चलाएगा।
बता दें कि सरस्वती मेडिकल कॉलेज,पिलखुवा द्वारा पैसों के अभाव में एक मजदूर अनवर की 5 वर्षीय बेटी अमरीन का इलाज ना करने से मौत हो गई थी।
अमरीन को न्याय दिलाने के लिए शोषित क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ कार्यकर्त्ता अजब सिंह के नेतृत्व में रविवार की शाम को आदर्श नगर कॉलोनी से लेकर मोदी नगर मोड़ तक कैंडल मार्च निकाला, बाबा साहब की प्रतिमा स्थल पर मोमबत्ती जलाकर उसे श्रद्धांजलि दी और कहा कि जब तक अमरीन को न्याय नहीं मिलेगा शोषित क्रांति दल चैन से नहीं बैठेगा।
कैंडल मार्च में अरुण जाटव, हरीश कुमार, देवेंद्र कुमार, सनी जाटव, राकेश कुमार, कबीर सिंह, संजय कुमार, पवन कुमार,प्रिंस, प्रियांशु, कृष्णा,नवीन, आकाश, प्रमोद, दिलीप, अंकुश, आदेश कुमार आदि शामिल हुए।
CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695

