हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार एवं योजना के नोडल अधिकारी डॉ. वेद प्रकाश के निर्देशों के क्रम में जनपद हापुड़ में आयुष्मान टीम में कार्यरत राहुल कुमार, कंचन एवं डॉ अब्दुल जाहिर द्वारा जगह-जगह जाकर कैंप का आयोजन कर तथा प्रचार प्रसार कर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं जिसमें विशेष कर 70 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। साथ ही जिन व्यक्तियों के पास अंत्योदय राशन कार्ड है उनके भी आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। यदि किसी व्यक्ति का नाम आयुष्मान भारत योजना में आया है वह अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवा पाए हैं तो उन व्यक्तियों के भी कैंप के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं जिससे सभी चिन्हित लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल सके जिसमें परिवार को प्रत्येक वर्ष 5 लाख तक का मुफ्त इलाज दिया जाता है।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point