बृजघाट पर नेह नीड़ में प्रवेश हेतु शिविर शुरु
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पौराणित तीर्थस्थल बृजघाट पर स्थित नेह नीड़ के लिए बच्चों के चयन हेतु एक पांच दिवसीय शिविर गुरुवार को शुरु हो गया। नेह नीड़ में प्रवेश हेतु दे राज्यों के 11 महानगरों की 42 बस्तियों से 123 बालक शिविर में पहुंचे है। बच्चों न आज लिखित परीक्षा व क्रिएटिविटी टेस्ट दिए और सायं शाखा में शामिल हुए। शिविर का प्रारम्भ अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित करके किया।
हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व कृष्णा आश्रम के प्रमुख सर्वेश्वरानंद ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। नेह नीड़ के संचालक कन्हैया लाल ने संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
Mummy’s Kitchen Paratha Special offer: 9358234622