महिला को क्लोरोफार्म सूंघा कर बदमाश लाखों के सोने के जेवर उड़े
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): थाना बाबूगढ़ के गांव बागड़पुर के एक मकान में गृहणी को बेहोश कर बदमाश लाखों रुपए मूल्य के सोने के जेवर ले उड़े। बदमाशों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के तार भी काट दिए। बदमाशों द्वारा गृहणी को दिए गए नशीले पदार्थ से महिला की नेत्र ज्योति भी प्रभावित हुई है। चोरी की खबर शनिवार को गांव में आग की तरह फैल गई और मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए।
गृह स्वामी धर्मेद्र सिंह द्वारा थाना बाबूगढ़ पुलिस को दी गई एक तहरीर में बताया है कि शनिवार की रात्रि को दस बजे के आस-पास बदमाश घर में आ गए और बदमाशों ने उसकी पत्नी को क्लोरोफार्म सूंघा कर बेहोश कर दिया और बदमाश महिला के एक चैन, कानों के कुंडल, मंगलसूत्र, पाजेब, अंगूठी, कानों के मगर आदि बदमाश ले उड़े। क्लोरो फार्म से महिला की नेत्र ज्योति भी प्रभावित हुई है। जिस कारण महिला को कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। गृहस्वामी के अनुसार इससे पहले भी घर में एक वारदात हो चुकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695

