हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वह हथियार लेकर एक किराना व्यापारी की दुकान में घुस गए और उसकी सोने की चेन लूट ली. इतना ही नहीं बदमाशों ने व्यापारी की हत्या करने के उद्देश्य से उस पर तीन राउंड गोलियां भी चलाई और फरार हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक बदमाश फरार होने में कामयाब रहे. फिलहाल बदमाशों को पुलिस पकड़ने में असमर्थ साबित हुई है.
मामला सोमवार की देर शाम का है जब ओम विहार निवासी अभिनव गर्ग थाना देहात क्षेत्र में सर्वोदय कॉलोनी में स्थित अपनी किराना की दुकान में मौजूद थे कि इसी दौरान अपाचे बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश दुकान में जबरदस्ती घुस आए और अभिनव की कनपटी पर तमंचा तान दिया. साथ ही उसे मारने की नियत से गोली चला दी. बदमाशों ने इस दौरान तीन राउंड गोली चलाई और व्यापारी के गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गए. सूचना पाकर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक बदमाश भागने में कामयाब रहे. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
मकान व दुकान किराए पर देने, खरीदने या बेचने के लिए संपर्क करें. Call 9540030099
