हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ कोतवाली में सोमवार की सायं शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें गिने-चुने लोगों को ही बुलाया गया, बाकी शहर में अनेक संगठन को तो इस बैठक की सूचना तक नहीं दी गई जिससे लोगों में रोष व्याप्त है।
बैठक का उद्देश्य होली व शब-ए-रात पर्व को शांति पूर्व व साम्प्रदायिक सौहार्द के मनाए जाना था। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर, अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्र ने बैठक में उपस्थित लोगों से अपील की कि दोनों पर्व सभी मिलजुल कर शांति पूर्वक मनाए।
अब घर बैठे कराएं इंश्योरेंस: 9756129288
