हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के छोटी मंडी पाटिया पर स्थित लक्ष्मण गोयल उर्फ लक्ष्मण मैदा वाले लेकर आए हैं एक ही छत के नीचे पंसारे का सारा सामान वह भी वाजिद दामों पर… यहां आपको उत्तम क्वालिटी का 100 रुपए का ढाई किलो सर्फ भी मिलेगा। नामी कम्पनी की एक लीटर की पानी की बोतल मात्र 10 रुपए में, दाल, पोहा, मैदा, सूजी आदि यहां उचित दामों पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 7500350063 पर।
लक्ष्मण मैदा वालों ने बताया कि उनके यहां फ्री होम डिलीवरी की व्यवस्था भी है। उनकी दुकान से आप मैदा 32 रुपए किलो, सूजी 32 रुपए किलो, एमपी का आटा, दूध, दही, मावा, पनीर, पोहा आदि सामान खरीद सकते हैं। उनके यहां पर दालों, राजधानी के प्रोडक्ट्स, मैगी पर भी विशेष छूट दी जा रही है। तो अभी पहुंचे हापुड़ की मंडी पाटिया पर स्थित लक्ष्मण मैदा वाले के यहां..