हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की अपना घर कॉलोनी में शनिवार की दोपहर करीब 2:30 बजे दो दर्जन से अधिक दबंगों ने जमकर हंगामा किया जिससे क्षेत्रवासियों में दहशत की स्थिति बन गई। कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में दबंग कैद हो गए जिनमें से कुछ के हाथों में बेल्ट तो कुछ के हाथों में लाठी-डंडे नजर आ रहे हैं। दंबगों ने इस दौरान जमकर दबंगई दिखाई। इस दौरान लोग घरों में दुपके रहे।
आपको बता दें कि हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की अपना घर कॉलोनी में उस समय लोगों में दहशत का माहौल बन गया जब दो दर्जन से अधिक दबंग क्षेत्र में पहुंचे और गाली गलौज करने लगे। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए और देखा कि कुछ लोग हाथों में बेल्ट, लाठी-डंडे लेकर जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार आरोपियों ने एक युवक को जमकर पीटा जिससे वह घायल हो गया। स्थानीय लोगों में डर का माहौल है।