
बीएसएनएल लाया है आजादी का प्लान, ₹1 में महीने भर चलाओ इंटरनेट
हापुड़, सीमन/ पंकज कश्यप (ehapurnews.com): स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत संचार निगम लिमिटेड उपभोक्ताओं के लिए एक प्लान लेकर आया है जिसमें वह लोगों को फ्री सिम उपलब्ध करा रहा है और मात्र 1 रुपए में रिचार्ज करा कर लोग एक महीने तक 2GB प्रतिदिन इंटरनेट, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रतिदिन सौ फ्री एसएमएस का लाभ उठा सकते हैं। 2gb इंटरनेट इस्तेमाल होने पर स्पीड 40 केबीपीएस रह जाएगी। उपभोक्ता निगम के इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। यह ऑफर 1 अगस्त से शुरू हुआ जो की एक महीने तक चलेगा। उपभोक्ता इसका फायदा उठा सकते हैं। डीईटी हापुड़ मुकेश बहुगुणा ने बताया कि फ्रीडम प्लान का लोग बढ़-चढ़कर लाभ ले रहे हैं।
आपको बता दें कि अभी तक हापुड़ में 200 से अधिक सिम कार्ड बंट चुके हैं। एसडीओ ममता कुमारी, जेई सत्यपाल सिंह, सीएससी सुनीता देवी, डीएसए सचिन पाल, डीएसए आदेश सिंह उपभोक्ताओं को इस ऑफर के बारे में लगातार जागरुक कर रहे हैं।
गाड़ी में लगवाएं धांसू व दमदार ऑडियो सिस्टम: 7417116804
