भाई ने सगे भाई के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव के रहने वाले व्यक्ति ने अपने सगे भाई के हिस्से की जमीन में सबमर्सिबल पंप लगवा दिया। आरोपी ने भाई के नाम से फर्जी सहमति शपथ पत्र तैयार कर विद्युत कनेक्शन भी ले लिया। पीड़ित न्याय के लिए न्यायालय पंहुचा तो कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी और उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव हसनपुर के जगबीर ने बताया कि गांव में उसकी जमीन है। सहखातेदार सगे भाई सुखबीर ने जमीन में बंटवारे को लेकर पीड़ित ने उपजिलाधिकारी न्यायिक के यहां वाद डाला हुआ था। वाद के विचाराधीन होने के बावजूद भाई ने जानबूझकर पीड़ित के हिस्से में समरसेबल पंप लगवा दिया ताकि बंटवारे में उसे जमीन में से अगला भाग मिल सके। आरोपी ने सबमर्सिबल पंप के लिए विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन कर दिया। विद्युत कनेक्शन के लिए पीड़ित को सहमति शपथ पत्र की आवश्यकता थी। इसके लिए सुखवीर ने अपने साथी कुंवरपाल के साथ मिलकर फर्जी तरीके से पीड़ित के नाम से सहमति शपथ पत्र बनवा लिया और शपथ पत्र के आधार पर और ऊर्जा निगम द्वारा विद्युत कनेक्शन भी दे दिया गया। जानकारी मिलने पर पीड़ित ने न्यायालय का रुख लिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854
