हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट के अंतर्गत पिछले एक महीने से मेनहोल का टूटा ढक्कन सड़क से गुजर रहे लोगों को घायल कर रहा है। आलम यह है कि किसी भी अधिकारी के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही जिसका खामियाजा आम लोगों को मजबूरन भुगतना पड़ रहा है। यहां से गुजरने वाले वाहन भी अक्सर मेनहोल में फंसकर क्षतिग्रस्त हो रहे हैं जिसमें सवार यात्री घायल हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि संबंधित विभाग इस ओर ध्यान दें।
बृजघाट निवासी लखिन्द्र सिंह का कहना है कि क्रया योग रोड पर मेनहोल का ढक्कन पिछले एक महीने से टूटा हुआ है जो हादसों का कारण बना हुआ है। अधिकारी इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है जिसकी वजह से आम लोग लापरवाही का शिकार हो रहे हैं।
Home Garhmukteshwar News || गढ़मुक्तेश्वर न्यूज़ VIDEO: मेन हॉल का टूटा ढक्कन दे रहा हादसों को न्योता