
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में उसे समय हड़कंप मच गया जब दिल्ली पुलिस की टीम ने हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में छापामार कार्रवाई कर एक नामी गारमेंट्स की दुकान और जूते की दुकान पर छापामार कार्रवाई कर दो युवकों को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि साइबर फ्रॉड से जुड़े मामले में दिल्ली के कमला नगर थाने की पुलिस ने यह कार्रवाई की। इस दौरान दिल्ली पुलिस दो लोगों को हिरासत में ले लिया और अपने साथ दिल्ली ले गई। वहीं कमला नगर थाने में दर्ज इस मुकदमे में पहले भी हापुड़ से एक युवक की गिरफ्तारी हो चुकी है। हालांकि अभी भी एक आरोपी फरार चल रहा है। वहीं हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने हापुड़ कोतवाली में किसी प्रकार की आमद नहीं कराई है। दबिश से जुड़ी जानकारी उनके पास नहीं है।
विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि कमला नगर थाने में तैनात दरोगा नवीन गुरुवार को हापुड़ कोतवाली क्षेत्र पहुंचे जहां उन्होंने हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित नामी गारमेंट्स की दुकान के संचालक के शिवपुरी निवासी पुत्र तथा हापुड़ की गोल मार्केट में जूते की दुकान के संचालक के किराए के मकान में रह रहे बेटे को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस आरोपियों को सफेद रंग की HR नंबर की प्राइवेट नंबर गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले गई। बताया जा रहा है कि यह काफी हाई प्रोफाइल केस है जिसमें पीड़ित से 9,74,000 /- की साइबर ठगी की गई। मामले में लिप्त एक आरोपी को पहले भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। गुरुवार को दो युवकों को हिरासत में ले लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। मामले में एक आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगातार दबिश दे रही है। आपको बता दें कि गोल मार्केट में जूते की दुकान के संचालक का पुत्र अक्सर चर्चाओं में रहता है जो आईपीएल के समय काफी चर्चित हो जाता है।
हापुड़ में खुल गई है “SIP ABACUS ACADEMY”: 6396456731 || पक्का बाग, हापुड़
























