हापुड़ में 24 घंटे अलाव जलेंगे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी व कोहरे का जबरदस्त असर जनपद हापुड़ में भी बुरी तरह दिखाई दे रहा है। घने कोहरे के कारण बाजार देरी से खुल रहे हैं और जल्दी ही बंद हो जाते हैं।
शासन के निर्देश पर राहगीरों व लोगों को राहत दिलाने के लिए हापुड़ नगर में 24 घंटे अलाव जलेंगे। हापुड़ के विभिन्न चौराहों, रोडवेज बस अड्डा और रैन बसेरे सहित अन्य आठ स्थानों पर दिन में अलाव जलवाए जाएंगे। यह अलाव अतरपुरा चौपला, तहसील चौपला, मेरठ रोड तिराहा, मेरठ रोड पर रोडवेज बस अड्डा, फ्री गंज रोड के मोड़, रेलवे रोड पर बने रैन बसेरे के बाहर, रेलवे स्टेशन आदि जगह पर 24 घंटे जलाए जाएंगे।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point