रैकेट का खुलासा: बोगस फर्म संदीप एंटरप्राइजेज पर एसआईबी का छापा, 7.44 करोड़ का बोगस आईटीसी क्लेम रोका

0
173









हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ के पिलखुवा की मोदीनगर रोड पर स्थित बोगस फर्म संदीप एंटरप्राइजेज द्वारा फर्जीवाड़ा किया जा रहा था। फर्म द्वारा 7 करोड़ 44 लाख रुपए रुपए का फर्जी तरीके से आईटीसी क्लेम लिया जा रहा था जिसे जीएसटी विभाग की एसआईबी टीम ने छापामार कार्रवाई के दौरान रोका। इस दौरान हड़कंप की स्थिति बनी रही। आपको बता दें कि संदीप एंटरप्राइजेज बोगस फर्म है लेकिन इसके बावजूद भी कागजों में लेनदेन, व्यापार चल रहा था। एसआईबी की टीम की यह बड़ी सफलता मानी जा रही है। टीम ने फर्जी आईटीसी क्लेम करने वाले रैकेट का खुलासा किया है।जीएसटी टीम में विमल कुमार दुबे उपायुक्त सब रेंज गाजियाबाद, श्रुति गुप्ता एसीएसआईबी, सतीश तिवारी एसडीओएसआईबी, ऋषिकेश कांस्टेबल, मुकेश आदि मौजूद रहे।उपायुक्त विमल कुमार दुबे ने बताया कि फर्म ने विभिन्न प्रकार के धागे का व्यापार घोषित किया है लेकिन फर्म फिलहाल बोगस है जिसके माध्यम से इ-बे बिल में स्क्रैप के बिल जारी किए जा रहे थे जबकि फर्म द्वारा वास्तव में माल की सप्लाई ही नहीं की जा रही थी। केवल बोगस इनवॉइस जारी किए जा रहे थे। फिलहाल उम्मीद है कि मामले में कई व्यापारी लिप्त है जिनपर जल्द ही कार्रवाई होगी।






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here