हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के अंतर्गत एक नहर से युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और शिनाख्त में जुट गई. बता दें कि आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी ने युवक की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला बुधवार का है जब कुछ लोगों ने नहर में एक 35 वर्षीय युवक का शव तैरते हुए देखा. शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई जिसने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.