Google search engine
Home Blog Page 5493

जुए के आरोपी जमानत पर रिहा

हापुड़:स्थानीय इन्द्रलोक कालोनी के एक घर से जुआ खेलने के आरोप में पकड़े गए आरोपियों अनिल कुमार, यशदीप गुप्ता, आशीष,राजू बंसल,अंकुश व नवनीत की न्यायालय ने जमानत मंजूर कर ली।पुलिस ने अभी तक उस आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है जिसके घर पर जुआ खेला जा रहा था।पुलिस रिपोर्ट में बताया गया है कि विशम्भर के बेटे वीरेन्द्र के मकान में कुछ लोग ताश से हारजीत कर रहे थे।पुलिस ने छापामारी कर आरोपियों को दबोच लिया।

चौधरी साहब को याद किया

हापुड़:देश की उन्नति का रास्ता गांव व खेत-खलियानों से होकर गुजरता है यह कथन था देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौ.चरण सिंह का।हापुड़ में शुक्रवार को चौधरी साहब की पुण्यतिथि पर रालोद कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।चौधरी साहब को याद किया
हापुड़:देश की उन्नति का रास्ता गांव व खेत-खलियानों से होकर गुजरता है यह कथन था देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौ.चरण सिंह का।हापुड़ में शुक्रवार को चौधरी साहब की पुण्यतिथि पर रालोद कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

#Hapur: जिले में मिले कोरोना के दो नए पॉजिटिव केस

जनपद हापुड़ में कोरोना संक्रमण के आज दो नए मामले सामने आए हैं। यह दोनों मामले जिले की तहसील धौलाना के गढ़ी मौहल्ला पिलखुवा से हैं। एक मरीज की उम्र 58 वर्ष व एक की 32 वर्ष है। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है। इन दोनों के सैंपल बुधवार को लिए गए थे जिनकी रिपोर्ट प्रशासन को गुरुवार आज पॉजिटिव प्राप्त हुई है।

जिले में कोरोना के अभी तक 140 मामले सामने आए हैं जिसमें से एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 70 से बढ़कर 72 हो गई है। जबकि आज एक मरीज स्वस्थ हुआ है जिससे स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 67 हो गई है।

आंकड़ों पर एक नज़र:

COVID19 District Response: 28 मई 2020

Active Cases: 72

Recovered: 67

Death: 1

Test Reports Awaited: 22

Home Ruarantine: 2485

District Quarantine Centre: 39

Hospital Quarantine: 71

FIRs: 416

जनपद हापुड़ में कोरोना का एक मरीज हुई स्वस्थ

कोरोना के खिलाफ जंग जारी है। जनपद हापुड़ में एक और कोरोना मरीज ने कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली है। मुख्य चिकित्साधिकारी के अनुसार गुरुवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गया और उसे होम Quarantine हेतु डिस्चार्ज कर दिया गया है जिससे जनपद स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 66 से बढ़कर 67 हो गई है। अब जनपद हापुड़ में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 71 से घटकर 70 रह गई है।

हापुड़ शहरी के कोरोना पॉजिटिव क्षेत्र मजीदपुरा, तगासराय, कासिम पुरा, काजीवाड़ा व चैनापुरी का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सर्वेक्षण किया जिनमें 2,757 परिवारों के 13,840 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया।

जनपद हापुड़ निवासी दो कोरोना संक्रमित मरीजों की दिल्ली व मेरठ में मौत

जनपद हापुड़ के दो निवासियों की कोरोना संक्रमण के चलते मेरठ व दिल्ली में मौत हो गई। इन दोनों मृतकों में से एक निजी चिकित्सक थे जो जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। यह चिकित्सक नई दिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती थे जहां इनकी मृत्यु हुई है। जिला प्रशासन को पहले ही जब मृतक की पॉजिटिव रिपोर्ट की जानकारी मिली थी उसने तभी कांटेक्ट ट्रेसिंग कराकर लोगों का कोरोना टेस्ट कराया था जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई थी।

इसके अतिरिक्त एक गढ़मुक्तेश्वर निवासी की मृत्यु जनपद मेरठ में हुई वह भी कोरोना पॉजिटिव थे। गढ़मुक्तेश्वर के इस कोरोना मरीज की मृत्यु मेरठ के मेरठ मेडिकल कॉलेज में हुई है। जनपद हापुड़ प्रशासन ने सूचना मिलते ही इलाके में सैनिटाईजेशन का कार्य शुरु कर दिया है और कांटेक्ट ट्रेसिंग की कार्यवाही शुरु कर दी है।

VIDEO: जानिए कौन-कौन खेल रहा था जुआ और किससे कितने रुपए मिले

हापुड़: थाना हापुड़ देहात व कोतवाली पुलिस ने महिला पुलिस के साथ एक ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान हापुड़ की पॉश कॉलोनी में संचालित जुए के एक अड्डे का भंडाफोड़ कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से लगभग 21 हजार रुपए नकद, ताश की गड्डी, आठ मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

ठिकाने का पता: पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक जुए का यह अड्डा हापुड़ की पॉश कॉलोनी में वीरेन्द्र के मकान में संचालित था। अड्डे पर लोग ताश के पत्तों से रुपयों की हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे थे।

मौके से पकड़े गए: इन्द्रलोक कॉलोनी की गली नम्बर एक के अनिल कुमार, यशदीप गुप्ता, आशीष, राजू बंसल अंकुश, नवनीत।

बरामदगी: अनिल कुमार से तीन सौ रुपए, यशदीप गुप्ता से पांच सौ रुपए, आशीष से चार सौ दस रुपए, राजू बंसल से 12 हजार रुपए, अंकुश से 280 रुपए, नवनीत से 800 रुपए तथा जामा तलाशी के दौरान कुल लगभग 21 हजार रुपए, आठ मोबाइल फोन, ताश व गमद्दा बरामद हुए।

आरोप: पुलिस का आरोप है कि आरोपियों ने छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस बल के साथ अभ्रता की और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई।

धाराएं: उत्तर प्रदेश सार्वजनिक द्यूत अधिनियम की धारा 3 व 4, भा. दं. संहिता 1860 की धारा 332 व 353 के अन्तर्गत आरोपियों के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज किया गया है।

सर्च वॉरंट: पुलिस दल ने पुलिस अधीक्षक से लिया था सर्च वॉरंट।

#Hapur: दुकानदारों को चेतावनी, #SocialDistancing का करें पालन

हापुड़ : नगर पालिका परिषद हापुड़ की टीम सुनील सिंह आर आई विनय प्रकाश त्यागी, सत प्रकाश, अंकित तथा प्रशांत आदि ने गुरुवार को गोल मार्केट गढ़ दिल्ली रोड, फ्री गंज रोड स्थानों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से दुकानदारों को चेतावनी दी कि एक दुकान में पांच व्यक्ति से ज्यादा नहीं रहेंगे। सामाजिक दूरी बनाकर रहेंगे। सैनिटाइजर का प्रयोग करेंगे तथा मांस्क अवश्य लगाएं। ऐसा न करने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

गांव अट्टा में बहुउद्देशीय पंचायत भवन का शिलान्यास

हापुड़: जिला पंचायत हापुड़ के सदस्य कृष्णकांत सिँह ने अपने पैतृक गांव अट्टा में पंचायतीराज विभाग द्वारा स्वीकृत बहुउद्देशीय पंचायत भवन के निर्माण कार्य हेतु भूमि पूजन किया। कृष्णकांत सिँह ने बताया कि पंचायती राज विभाग द्वारा गांव में पंचायत भवन के निर्माण का लगभग 25 लाख की लागत से पंचायत भवन का निर्माण किया जाना है जिसमें प्रधान व सचिव कक्ष, मीटिंग हॉल, पुस्तकालय तथा अन्य ट्रेनिंग कक्षों का निर्माण होना है। ग्राम प्रधान माधवी सिँह ने बताया कि ग्राम पंचायत इस भवन को पूरी तरह सौर ऊर्जा से संचालित करेगी साथ ही इसमें रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाकर वर्षा जल का भी संचयन करेगी। इस अवसर पर राजेंद्र सिंह, संतरपाल, अशोक, गजराज, परम सिंह, शिवकुमार, कविकान्त सोनू निर्मेश, अजयपाल, मोहित शर्मा, जय सिंह आदि उपस्थित थे।

VIDEO: इंद्रलोक कॉलोनी में संचालित एक जुए के अड्डे पर पुलिस का छापा

थाना हापुड़ देहात के मोहल्ला इंद्रलोक कॉलोनी में संचालित एक जुए के अड्डे पर थाना हापुड़ देहात पुलिस, हापुड़ नगर कोतवाली व महिला पुलिस ने छापा मारकर सत जुआरियों को पकड़ लिए. पुलिस ने मौके से ताश की गड्डी व हजारों रुपए नकद बरामद किए हैं.

आरोप है कि आरोपियों ने पुलिस के साथ अभद्रता की. बताया जाता है कि शहर के संपन्न परिवारों से संबध लोग जुआ खेलने आए थे. मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

#Hapur: जिले में मिले कोरोना के अबतक 138 मामले, #Hotspot की #Updated List

जनपद हापुड़ में बुधवार आज कोरोना के 16 नए पॉजिटिव केस सामने आने से जिले में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 71 हो गई है। वहीं जनपद में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 65 से बढ़कर 66 हो गई है। जिला प्रशासन को कोरोना की 58 टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार है। पहले आंकड़ों पर एक नज़र डालते हैं फिर आपको बताएंगे कि कौन-कौनसा इलाका रेड ज़ोन (Red Zone) व ऑरेंज ज़ोन (Orange Zone) में है।

आंकड़ों पर एक नज़र:

COVID19 District Response: 27 मई 2020

एक्टिव केस: 71

अब तक स्वस्थ हुए मरीज: 66

मृत्यु: 1

टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार: 58

FIRs: 416

अब आपको बताते हैं कि कौन-कौन से इलाके रेड ज़ोन व ऑरेंज ज़ोन की श्रेणी में है।

error: Content is protected !!