जनपद हापुड़ निवासी दो कोरोना संक्रमित मरीजों की दिल्ली व मेरठ में मौत

0
348








जनपद हापुड़ के दो निवासियों की कोरोना संक्रमण के चलते मेरठ व दिल्ली में मौत हो गई। इन दोनों मृतकों में से एक निजी चिकित्सक थे जो जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। यह चिकित्सक नई दिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती थे जहां इनकी मृत्यु हुई है। जिला प्रशासन को पहले ही जब मृतक की पॉजिटिव रिपोर्ट की जानकारी मिली थी उसने तभी कांटेक्ट ट्रेसिंग कराकर लोगों का कोरोना टेस्ट कराया था जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई थी।

इसके अतिरिक्त एक गढ़मुक्तेश्वर निवासी की मृत्यु जनपद मेरठ में हुई वह भी कोरोना पॉजिटिव थे। गढ़मुक्तेश्वर के इस कोरोना मरीज की मृत्यु मेरठ के मेरठ मेडिकल कॉलेज में हुई है। जनपद हापुड़ प्रशासन ने सूचना मिलते ही इलाके में सैनिटाईजेशन का कार्य शुरु कर दिया है और कांटेक्ट ट्रेसिंग की कार्यवाही शुरु कर दी है।






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here