Friday, December 27, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू टिकैत ने सौंपा ज्ञापन

विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू टिकैत ने सौंपा ज्ञापन










हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर और भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट का घेराव कर पंचायत की जिसकी अध्यक्षता मेरठ मंडल संगठन मंत्री महिपाल सिंह उर्फ गुजराल और संचालन जिला प्रवक्ता कुँवर खुशनूद ने किया और एसडीएम को ज्ञापन दिया।
भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने जानकारी देते हुए बताया है कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर और भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के दिशा निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट का घेराव कर एसडीएम इला प्रकाश श्रीवास्तव को राष्ट्रपति संबोधित एक ज्ञापन दिया गया है और कई समस्याएं रखी।
समस्या नम्बर 1: सिंभावली शुगर मिल में एक टरबाइन पिछले कई दिनों से बंद पड़ी है जिसके कारण किसानों के खेत गन्ने की फसल से खाली नहीं हो पा रहे है।
समस्या नम्बर 2— सरकार द्वारा किसानों को राहत देने की बात कही गई थी कि गन्ना मूल्य बढ़ाया जाएगा जोकि अभी तक नही बढ़ाया गया जोकि अतिआवश्यक है।
समस्या नम्बर 3—-नहरों में पानी नहीं आ रहा है जिस कारण किसानों की सिंचाई प्रभावित हो रही है।
समस्या नम्बर4—- सिंभावली शुगर और ब्रजनाथ पुर शुगर मिल पर पिछले वर्ष का बकाया गन्ना भुगतान किसानों का करीब 150 करोड़ रुपए है जो अभी तक नहीं मिल पा रहा जिस कारण किसान परेशान है।


समस्या 5—-आवारा पशुओं की धरपकड़ नहीं हो पा रही जबकि सरकार द्वारा कई बार कहा गया है कि आवारा पशुओं की धतपकड जल्द ही कराई जाए।
समस्या नम्बर6— किसानों को समस्त जनपद स्तर पर यूरिया खाद व डीएपी सही ढंग से वितरण नही की जा रही है जिसके किसी चलते लाखों रुपए की फसल बर्बाद हो रही है। यह सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण कराया जाए ताकि किसानों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
डीएम को ज्ञापन देने के दौरान भारतीय किसान यूनियन टिकैत के महिला विंग जिला अध्यक्ष नीलम त्यागी, महिलाविंग जिला उपाध्यक्ष पूनम शर्मा जिला महासचिव रमा शर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष नोशाद अली, जिला कार्यकारणी सदस्य डॉक्टर मतलूब, गढ़ ब्लॉक, सिंभावली ब्लॉक अध्यक्ष मुनव्वर अली,जिला संरक्षक पीके वर्मा,जिला महासचिव कैप्टन राजेश चौधरी, तहसील गढ़ अध्यक्ष श्याम सुंदर त्यागी,गढ़ नगर अध्यक्ष जगबीर सिंह,प्रदीप चौधरी,बिल्लू त्यागी,ओमबीर सिंह, जन्म सिंह,अखिल चौधरी,फैज़ान अब्बासी,आमिर चौधरी,सुंदर गुर्जर समेत मौजूद रहे।

एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!