भाजपाइयों ने डा.अम्बेडकर को याद किया

0
129







भाजपाइयों ने डा.अम्बेडकर को याद किया

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय जनता पार्टी हापुड़ व भाजपा विधानसभा क्षेत्र हापुड़ ने सोमवार को भारत रत्न बाबा साहेब डा.भीमराव अम्बेडकर का 134वां जन्म दिवस हापुड़ में सामाजिक समता दिवस के रुप में मनाया और डा.अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। भाजपा पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि वे डा.अम्बेडकर के आदर्शों पर चलकर देश व समाज के उत्थान के लिए कार्य करेंगे।

भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री डा.विकास अग्रवाल व विधायक विजयपाल आढ़ती ने अलग-अलग स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि डा.अम्बेडकर एक प्रखर अर्थशास्त्री और आर्थिक सुधारों के प्रबल समर्थक थे। वह दलित उत्थान और सामाजिक समता को अपना कर जीवन में आग बढ़े। डा.अम्बेडकर दलितों के ही नहीं पूरे भारतवर्ष के नेता थे। उनके आदर्शों पर चलकर ही जीवन में आगे बढ़ा जा सकता है।

भाजपा नेता मनोज तोमर, अमित शर्मा, भूतपूर्व चेयरमैन मालती भारती, नमामि गंगे योजना की जिला संयोजिका अलका निम, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पायल गुप्ता, मनोरमा रघुंशी आदि ने डा.अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

हापुड़: अब थार पर बैठकर कटाएं हेयर कटिंग, 8191820867




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here