भाजपा ने किया गुरूजनों का अभिनंदन
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):गुरू पूर्णिमा उत्सव पर जनपद हापुड के भाजपा नेताओं ने गुरूजनों का अभिनंदन किया गया।
हापुड में भाजपा के जिला दफ्तर पर गुरु पूर्णिमा उत्सव पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा के बुलावे पर जनपद के शहरी व ग्रामीण इलाके से पुजारीगण, महंतगण, धार्मिक गुरुजन व शिक्षक गण पहुंचे।भाजपा के ज़िलाध्यक्ष नरेश तोमर, विधायक विजयपाल आढती ने उन्हें अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।यह आयोजन शीर्ष नेतृत्व के आव्हान पर किया गया।इस मौके पर अलका निम,डा.पायल गुप्ता, पुनीत गोयल,मोहन कुमार,पवन गर्ग, सुनील वर्मा आदि ने अतिथि गणों के प्रति उनके कल्याणकारी कार्यों हेतु आभार व्यक्त किया।
LIVGUARD का इन्वर्टर, बैटरी व सोलर पैनल लगवाने के लिए संपर्क करें: 6396202244
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586