हापुड का होनहार बेटा बिलाल, Spell bee कम्पटीशन में परिषदीय बिलाल ने लहराया परचम

0
749








हापुड का होनहार बेटा बिलाल, Spell bee कम्पटीशन में परिषदीय बिलाल ने लहराया परचम
हापुड सीमन (ehapurnews.com):राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मूलभूत साक्षरता पर विशेष बल दिया गया हैं, इंग्लिश एवं हिंदी की वर्तनी के शुद्धता की जांच हेतु जनपद स्तर पर डाइट हापुड़ मे spell bee प्रतियोगिता गुरुवार को आयोजित की गई। प्रतियोगिता में हापुड़ और ग़ाज़ियाबाद के प्रत्येक जिले से ब्लॉक स्तर पर विजयी बच्चो को प्रतिभाग करना था l यह प्रतियोगिता कई चरणों मे होती हैं, विद्यालय मे चयनित विद्यार्थी ब्लॉक लेवल पर एग्जाम हेतु जाता हैं l
गुरुवार को आयोजित होने वाली प्रतियोगिता मे बिलाल, क्लास -6(उच्च प्राथमिक विद्यालय घूँघराला, हापुड़ ने प्रथम स्थान प्राप्त कियाl
बिलाल ने हापुड़ जिले मे सर्वोच्च अंक लाकर अपने विद्यालय एवं हापुड़ ब्लॉक का नाम रोशन किया l बिलाल को डाइट प्रवक्ता पिन्टू ने शुभकामनाए दी है।
बिलाल ने बताया कि उनकी शिक्षिका श्रीमती पूजा चतुर्वेदी के सही मार्गदर्शन एवं कठिन परिश्रम से ही यह संभव हुआ है l
ज्ञात हो कि स्टूडेंट बिलाल ने पूर्व में भी राष्ट्रीय अविष्कार अभियान
प्रतियोगिता मे टॉप पांच में अपना स्थान बनाया था, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हापुड़ द्वारा जिले स्तर पर विजयी पांच विद्यार्थियों को टेबलेट इनाम दिया गया था l
अत्यंत प्रतिभावान बिलाल निरंतर सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहा हैं, समस्त बेसिक शिक्षा विभाग हापुड़ ने उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाए दी है।

Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here