- कानपुर की फोटो
हापुड़: कानपुर कांड में मुखबिरी के शक में निलम्बित एक दरोगा के. के. शर्मा हापुड़ तहसील के गांव तुमरैल का रहने वाला है। दरोगा के पुश्तैनी घर पर ताला लटका है। ग्रामीण इस बात को लेकर आश्चर्य चकित हैं कि कानपुर कांड के दरोगा के परिवारजन चुपचाप कहां चले गए।
ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की सुबह एक लग्जरी गाड़ी में 4-5 लोग सादी वर्दी में आए थे जो दरोगा के. के. शर्मा के परिवार व आय के स्त्रोत की जानकारी कर रहे थे। ये लोग दरोगा के मकान की वीडियो आदि भी बनाकर ले गए हैं।
बता दें कि कानपुर के गांव बिकरु में कुख्यात अपराधी विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम के पहुंचने की मुखबिरी करने वाले पुलिस कर्मियों में उक्त दरोगा भी शामिल था जिस कारण आरोपी दरोगा को अन्य के साथ निलम्बित किया गया है।
फ्रिज, वॉशिंग मशीन, AC, ड्री फ्रीज की रिपेयरिंग के लिए सम्पर्क करें: 9639105106, 8439105106:

Veg Grill अब दे रहा है FREE HOME DELIVERY. अभी कॉल करें:
