
टीचर्स कालोनी से बाइक चोरी
हापुड, सीमन (EHAPURNEWScom):जनपद में बाइक चोरी की घटना रूकने का नाम नही ले रही है।अब एक और बाइक चोरी चले जाने की खबर मिली है।हापुड के दिल्ली रोड पर स्थित टीचर्स कालोनी में घर के बाहर खड़ी एक बाइक चोरी चली गई, जिसका कुछ पता नही चला है।इस सिलसिले मे विजयपाल सिंह ने हापुड कोतवाली में बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
























