Wednesday, January 15, 2025
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़डीजल का पाइप फटने से बाइक सवार फिसला, गंभीर

डीजल का पाइप फटने से बाइक सवार फिसला, गंभीर








डीजल का पाइप फटने से बाइक सवार फिसला, गंभीर

हापुड़, सीमन/ अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के निजामपुर बाईपास के पास स्थित शिवा होटल के सामने मंगलवार की सुबह एक बाइक सवार ट्रक से जा भिड़ा। इस दौरान बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे ऑटो की मदद से राहगीरों ने अस्पताल में भर्ती कराया। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार एक ट्रक का डीजल पाइप अचानक फट गया जिसके चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेल बिखर गया। ऐसे में पीछे से आ रहे बाइक सवार की बाइक तेल पर आते ही फिसल गई और उसने संतुलन खो दिया। इसके बाद बाइक ट्रक से जा टकराई। सड़क हादसे के दौरान बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हैकिंग, टैली, वेब डेवलपमेंट, एक्सेल समेत 40 कोर्स सीखें : 9719173656

IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132



RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!