हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के उपेड़ा में बने फ्लाईओवर के नीचे बीती रात करीब 8:00 बजे एक बाइक और ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मृतक की मौत से गुस्साए परिजन बाबूगढ़ थाने पहुंचे और मामले में कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय जोगिंदर पुत्र रामचंद्र ठेकेदार निवासी गांव उपेड़ा बाबूगढ़ बुधवार की शाम को मोटरसाइकिल पर सवार होकर कुचेसर चौपला जा रहा था। जैसे ही वह उपेड़ा के फ्लाईओवर के नीचे पहुंचा तो ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गया। सड़क हादसे के दौरान जोगिंदर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया जिससे परिवार में मातम छा गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।