हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बिजली वितरण मंडल हापुड़ के अधीक्षण अभियंता यू.के.सिंह ने हापुड़ टाऊन क्षेत्र में शुक्रवार को बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया है। अभियान के तहत 5 से 9 किलोवाट तक के उपभोक्ताओं के बिजली कनैक्शनों की जांच की जाएगी।
अभियान के सफल बनाने हेतु तीन टीमों का गठन किया गया है तथा विजिलैंस टीम को लगाया गया है। शहर में बिजली विभाग की छापामार कार्रवाई की सूचना से हड़कंप मचा है। ऐसे उपभोक्ता जो बिजली चोरी में लिप्त हैं और मीटर से रीडिंग स्टोर हैं अब बच नहीं पाएंगे।

