बड़ी राहत: स्याना-दिल्ली मार्ग पर रोडवेज बस सेवा हुई शुरू
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ रोडवेज डिपो ने स्याना-दिल्ली मार्ग पर भी बस सेवा का संचालन शुरू कर दिया है जिसकी वजह से स्याना, बीवी नगर, ढिकोली, बछलौता के साथ ही आसपास के ग्रामीणों को राहत मिलेगी। बेहतर कनेक्टिविटी होने की वजह से क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है। सहायक क्षेत्र प्रबंधक रणजीत सिंह ने बताया कि गुरुवार को हरी झंडी दिखाकर बस को दिल्ली के लिए रवाना किया गया। स्याना से सुबह 8:00 बजे से बस का संचालन शुरू होगा जोकि बीवी नगर, बछलौता, बाबूगढ़ छावनी के रास्ते हापुड़ होते हुए दिल्ली के लिए रवाना होगी। शाम 5:00 बजे बस वापसी में दिल्ली से चलकर हापुड़ पहुंचेगी। इसके बाद स्याना के लिए चलेगी।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
