रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खबर, एक मार्च से शुरू होगा कोहरे के कारण रद्द हुई ट्रेनों का संचालन

0
146
Shutterstock images
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : ट्रेन से यात्रा करने वाले रेलवे यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है। रेलवे एक मार्च से कोहरे के कारण रद्द हुई ट्रेनों का संचालन पुन: करने जा रहा है जिससे रेल यात्रियों का सफर आसान होगा। साथ ही होली पर अपने घर जाने वाले यात्रियों को भी राहत मिलेगी।
रेलवे ने कोहरे और धुंध के कारण पिछले वर्ष एक दिसंबर से हापुड़ ठहरने वाली ट्रेन संख्या 15621-22 आनंद विहार से चलकर हापुड़ से वाया कामाख्या जाने वाली एक्सप्रेस और मुरादाबाद से दिल्ली तक चलने वाली मेमो पैसेंजर ट्रेन का संचालन बंद कर दिया था, लालगढ़ से वाया हापुड़ से डिब्रूगढ़ तक जाने वाली गाड़ी संख्या 15909-10 के फेरे भी घटा दिए थे जिस कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था लेकिन रेलवे अब एक मार्च से कोहरे के कारण रद्द हुई दो जोड़ी ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू करने जा रहा है जबकि ट्रेन के घटाए गए फेरों को भी बढ़ाया जाएगा।

RAVI SNACKS लाएं हैं 100% EGGLESS CAKES: 9105807749