भाकियू बाबा ने 11 जिलों में अपने जिलाध्यक्ष उतारे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन बाबा ने राष्ट्रीय कार्यालय हापुड़ पर सदस्यता अभियान चलाकर 11 नए जिलों में जयंत सिंह के नेतृत्व में व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सबदल राष्ट्रीय कोसा अध्यक्ष साकिर नवाब के नेतृत्व में अपने जिला अध्यक्ष उतारे। अलग-अलग जिलों से चलकर आए सभी जिला अध्यक्ष को संगठन की सदस्यता ग्रहण कराई। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन बाबा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहसिन उर्फ बबलू ने सभी सम्मानित साथियों का माला पहनकर व नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वह उन्होंने अंत में कहा सभी जिला अध्यक्ष अपनी-अपनी कोर कमेटी तैयार करें। आज सरदार डंडेवाल को अनशन पर बैठे हुए 94 दिन हो चुके हैं। कोई भी कोई भी सरकार का व्यक्ति उनकी सुद्ध बुद्ध लेने के लिए तैयार नहीं है। जैसे ही संयुक्त किसान मोर्चा का आव्हान होगा समस्त जिला अध्यक्ष अपनी अपनी टीम लेकर राष्ट्रीय कार्यालय हापुड पहुंचे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नितिन जाटव, तरुण गोयल, जुबेर, आरिफ, नदीम, मोहम्मद कैफ, साहिब व समस्त कार्यकारिणी उपस्थिति रही।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी

