सेवा भारती के तीज महोत्सव में भजन, गीत,नृत्य ने मचाई धूम
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): सेवा भारती हापुड के तत्वावधान में कलेक्टर गंज मन्दिर परिसर में तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। समारोह मे जगन्नाथपुरी मे संचालित सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र की बालिकाओ ने केन्द्र संचालिका मोना वर्मा के निर्देशन में नृत्य तथा गीत प्रस्तुत किए। महिलाओं ने भक्तिपूर्ण भजन गाये। पूजा गुप्ता को तीज क्वीन चुना गया। समारोह की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर ने की, उन्होंने कहा कि तीज उत्सव उमंग, स्नेह का पर्व है ऐसे आयोजनों से समाज में सामाजिक समरसता का भाव विकसित होता है। समारोह का संचालन सेवा भारती की जिला उपाध्यक्ष शशी गोयल तथा सौम्या राघव ने संयुक्त रूप से किया।मीनू चौहान ने सभी को तिलक लगाकर स्वागत किया।समारोह में अलका निम, नीलम गुप्ता, जयोति सिंह, कविता गौड एडवोकेट, संगीता गुप्ता, अंजली गर्ग, अनीता,राखी,लविता बंसल ,प्रियंका, सुरभि आदि उपस्थित थे।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586