कार्तिक पूर्णिमा मेला उद्घाटन पर भजन गायिका मैथिली ठाकुर करेगी गंगा स्तुति
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):हापुड की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने कार्तिक पूर्णिमा में गंगा स्नान और मां गंगा की स्तुति हेतु स्नेहपूर्ण आमन्त्रित किया है।गढ़मुक्तेश्वर के गंगा किनारे लगने वाले गढ गंगा मेला का उद्घाटन 12 नवम्बर को होगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से श्रीमती सेल्वा कुमार जे0 आयुक्त महोदय, मेरठ के कर कमलों द्वारा आमंत्रित विशिष्ट अतिथि गण कंवर सिंह तंवर, सांसद अमरोहा लोकसभा, श्री अरूण गोविल. सांसद मेरठ लोकसभा, अतुल गर्ग सांसद गाजियाबाद लोकसभा, रेखा नागर हूण,अध्यक्षा जिला पंचायत हापुड़, हरेन्द्र तेवतिया विधायक गढ़मुक्तेश्वर, विजय पाल आढ़ती विधायक हापुड़, धर्मेश तोमर विधायक धौलाना, सदस्यगण जिला पंचायत, हापुड़ की गरिमामयी उपस्थिति में ”गंगा पूजन कार्यक्रम” के शुभ अवसर पर आप सादर आमंत्रित हैं।
जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन, हापुड़ द्वारा आयोजित कार्यक्रम 12 नवम्बर 2024, दिन मंगलवार, शाम 5:00 बजे कार्यक्रम स्थल कार्तिक पूर्णिमा मेला, (कच्चा घाट), गढ़मुक्तेश्वर में विधिवत शुभाम्भ होगा। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 11/11/2024 को ”कवि सम्मेलन”, 12/11/2024 को मैथिली ठाकुर द्वारा मां गंगा के भजन/गीत गायन व ड्रोन शो एवं 13/11/2024 गीतांजली शर्मा/सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगें। उन्होने कहा कि आप सभी गणमान्यों, श्रद्धालुओं, भक्तजनों को कार्तिक पूर्णिमा में गंगा स्नान और कार्यक्रम में सम्मलित होकर मां गंगा की स्तुति के लिए स्नेह आमन्त्रण प्रेषित है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601