चालक की समझदारी के कारण बेपटरी होने से बची बरेली इंटरसिटी

0
1381






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बरेली से दिल्ली जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस रविवार को जनपद हापुड़ के पिलखुवा रेलवे स्टेशन के पास लूप तथा मेन लाइन के बीच फंस गई। इस दौरान इंजन बेपटरी होने से बच गया। यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन रुकते ही सभी बाहर आ गए। इस दौरान चालक ने ट्रेन को रिवर्स करने का भी प्रयास किया लेकिन इंजन फंस गया जिसके बाद रेलवे अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई। सूचना पर पहुंचे रेलवे विभाग के अधिकारियों ने दूसरा इंजन मंगवा कर करीब डेढ़ घंटे बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया। इस दौरान कुछ ट्रेनें भी प्रभावित हो गई।


बरेली से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस रविवार को जैसे ही पिलखुवा रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तो ट्रेन का इंजन लूप लाइन और मेल लाइन के बीच फंस गया। ऐतियातन के तौर पर चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। करीब डेढ़ घंटे तक रेलवे यातायात प्रभावित रहा जिसकी वजह से छपरा से दिल्ली जाने वाली लोकनायक एक्सप्रेस को डेढ़ घंटे तक हापुड़ रेलवे स्टेशन पर रोकना पड़ा। रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस और बरेली से भुज को जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस को बाबूगढ़ और कुचेसर रोड चोपला के बीच रोकना पड़ा। इंटरसिटी एक्सप्रेस करीब डेढ़ घंटे बाद आगे के लिए रवाना हुई जिसके बाद यातायात सुचारू हुआ।

Contact for further enquiry…7351945695, Demo free for 2 days..Jawahar Ganj Hapur





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here