बार प्रबंधक पर हमला, गाड़ी में तोड़फोड़
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की दिल्ली रोड पर स्थित प्रकाश रीजेंसी के पास कुछ आरोपियों ने बार प्रबंधक की गाड़ी पर लाठी-डंडों से हमला किया। हमले में गाड़ी क्षतिग्रेस्त हो गई। बार प्रबंधक बाल-बाल बच गया जिसकी तहरीर पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मेरठ रोड स्थित गांव दादरी निवासी शुभम सिवाल ने बताया कि वह हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की दिल्ली रोड पर स्थित एक बार में प्रबंधक के रूप में कार्य करता है। मामला 31 मई की रात का है जब अज्ञात निवासी आकू, दानिश राणा, शिवम भाटी, सागर व कुछ अज्ञात युवक बार में बैठकर पार्टी कर रहे थे। रात के 12:00 बजने के बाद उन्होंने बार बंद करने की बात कर सभी को घर जाने के लिए कहा जिससे आरोपी आग बबूला हो गए और उन्होंने पीड़ित के साथ गाली गलौज की। उसके बाद आरोपी वहां से चले गए। प्रबंधक जब बार बंद कर कार में सवार होकर अपने घर लौट रहा था तभी दिल्ली रोड पर स्थित प्रकाश रि रिजेंसी के पास पहुंचने पर तीन बाइक पर सवार होकर आए आरोपियों ने पीड़ित की गाड़ी को रोक लिया। इसके बाद आरोपियों ने कार पर ईंट पत्थरों व लाठी-डंडों से हमला किया। पीड़ित किसी तरह भाग निकला। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
घुटनों के दर्द, स्लिप डिस्क से परेशान तो आधुनिक मशीनों द्वारा कराएं फिजियोथैरेपी: 7417230216
