हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में गंगा की उफनती लहरों को देखते हुए नाव के संचालक पर रोक लगाई गई है। स्थानीय पुलिस-प्रशासन ने नाव संचालन पर रोक लगा दी है। पहाड़ी व मैदान इलाकों में पिछले पांच दिनों से हो रही बारिश के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। लहरें उफान पर हैं, ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर गंगा में नाव के संचालक पर रोक लगाई गई है। हालांकि अस्थियां विसर्जन के लिए गंगा तट के समीप नाव चलाने को निर्देशित किया गया है।
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437