हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सलारपुर निवासी सुमित कुमार को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के पास रेस्ट एरिया स्थित पेट्रोल पंप पर गुरुवार देर रात हुई लूट में मुख्य आरोपी है। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी के फरार दो साथियों की पुलिस तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि बकाया वेतन के लिए पूर्व पेट्रोल पंप कर्मियों ने पेट्रोल-डीज़ल लूटा था।
आपको बता दें कि डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए सुमित ने पेट्रोल पंप पर नौकरी करने वाले रजत कुमार निवासी गांव पलवाड़ा जनपद हापुड़ और विकास चौहान निवासी नौसेना जनरल बुलंदशहर के साथ डीजल-पेट्रोल लूटा था। पूछताछ में सुमित ने बताया कि उसने अजय बंसल के हवा हवाई रेस्टोरेंट के पास स्थित पेट्रोल पंप पर करीब ढाई महीने तक काम किया था लेकिन वेतन के करीब 35 हजार रुपए का भुगतान न होने से तीन महीने पहले उसने काम छोड़ दिया। इसके बाद से वह हापुड़ रोड पर स्थित पेट्रोल पंप पर सेल्समैन है। बकाया भुगतान के लिए कई बार पेट्रोल पंप पर जाने के बाद भी उसे भुगतान नहीं किया गया। इसी पर पंप पर काम कर चुके विकास और रजत का भी वेतन बकाया है। लूट का मुख्य आरोपी सुमित कुमार है। सुमित के दो साथी पुलिस गिरफ्तार से फरार हैं। तीनों पेट्रोल पंप पर सेल्समैन की नौकरी करते थे। वेतन न मिलने पर तीनों ने नौकरी छोड़ दी। बकाया वेतन वसूलने के लिए तीनों ने दो बार पेट्रोल पंप से डीजल व पेट्रोल लूटा था।
मोना ड्रीम गैलरी लाए हैं धमाकेदार ऑफर: स्पिन घुमाएं और गिफ्ट पाएं: 9927143205
