बाबूगढ़: कार व ट्रक की भिड़ंत में दो घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर फ्लाईओवर पर बुधवार की सुबह करीब 6:00 बजे ऑल्टो कार और ट्रक की भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान कार में सवार दो लोग घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों का उपचार हापुड़ सीएचसी में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपको बता दें कि गढ़मुक्तेश्वर की ओर से आने वाली कार और ट्रक में भिड़ंत हो गई। इस दौरान चीख पुकार मच गई और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। सड़क हादसे के दौरान कार में सवार दो लोग घायल हो गए। कार को चालक गुलाम रब्बली पुत्र वाहिद हुसैन निवासी मोहम्मद इब्राहिमपुर तहसील बिलारी मुरादाबाद चला रहा था। इस दौरान यातायात अवरुद्ध हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और वाहनों को कब्जे में लेकर जाम खुलवाया।
दमदार ई-रिक्शा के साथ पाएं उचित दामों पर सभी एसेसरीज मुफ्त व लोन फीस फ्री: 7906867483
