
बाबूगढ़: डीसीएम व ट्रक की भिड़ंत के दौरान ट्रक में लगी भीषण आग
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में स्थित एनएच-9 उपेड़ा फ्लाईओवर पर बीती रात हुए हादसे में ट्रक में भीषण आग लग गई। इसके बाद दमकल विभाग की टीम तथा स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के पश्चात उन्होंने आग पर काबू पाया। इस दौरान ट्रक जलकर राख हो गया। हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात व्यवस्था चरमरा गई।
मामला शुक्रवार की रात का है जब आलू से लदे डीसीएम में पीछे चल रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज़ थी कि ट्रक के पिछले हिस्से में आग लग गई और देखते ही देखते ट्रक आग की लपटों में घिर गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। आग इतनी भीषण थी कि हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित हो गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में डीसीएम चालक मोमराज उर्फ पप्पू पुत्र हरिसिंह निवासी ग्राम मन्नीखेड़ा, थाना सैदनंगली, जिला सम्भल घायल हो गया, जिसे तत्काल HP-5 एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी हापुड़ में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि डीसीएम में आलू लदा था जबकि ट्रक में सीमेंट भरा हुआ था। आग लगने से ट्रक का पिछला हिस्सा पूरी तरह जलकर खाक हो गया। फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को किनारे करा कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अप्सरा साडीज़ से खरीदें साड़ी, लहंगे, सूट व लांचे का लेटस्ट कलेक्शन: 9997358158





























