बाबूगढ़: ई-रिक्शा व बैटरी चोरी करने वाले दो सगे भाई समेत तीन गिरफ्तार
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली पुलिस ने ई-रिक्शाओं व ई-रिक्शाओं की बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए हापुड़ के रहने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की एक ई-रिक्शा, ई-रिक्शा की आठ बैटरी, घटना में इस्तेमाल बिना नंबर की ई-रिक्शा को बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम जान मोहम्मद व फरमान पुत्रगण शमशुद्दीन, सोहेल मोहम्मद पुत्र मुख्तियार निवासीगण मोहल्ला पीरबाउद्दीन शिवदयालपुरा बुलंदशहर रोड हापुड़ है जिन्हें पुलिस ने जेल भेज दिया है।
जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ के प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी शादियों में लेबर का काम करते थे जो मौका देखकर मंडप के बाहर व सुनसान क्षेत्र में चिन्हित ई-रिक्शा, उसकी बेट्रियों को चोरी करने की घटना को अंजाम देते थे। आरोपियों ने बाबूगढ़ थाने में भी इसी तरह की घटना को अंजाम दिया था जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की और तीन अंतर्जनपदीय शातिर चोरों को पुलिस ने मंगलवार को नया हाईवे बछलौता व अल्लीपुर नहर पटरी के पास से गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की ई-रिक्शा, ई रिक्शा की आठ बैटरियां और घटना में इस्तेमाल बिना नंबर प्लेट की ई-रिक्शा बरामद की है।
अब आप भी जीत सकते हैं बोट कंपनी की तरफ से एग्जीक्यूटिव गिफ्ट हैंपर, जानने के लिए संपर्क करें: 9045905354 Anmol saxena

